पिथौरागढ़,
जिला मुख्यालय अंतर्गत विभिन्न 8 स्थानों में विद्यालय, कॉलेज,कोचिंग सेंटर आदि स्थानों में महिला सुरक्षा हेतु ”यू टू नोट इट”अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्बयव्हार जैसे छेड़खानी,अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी होने सम्बन्धी घटना के संबंध में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत वन स्टॉप सेन्टर द्वारा बोर्ड लगाए गए थे।
इन आठों स्थानों में बोर्डों में दर्ज घटनाओं व शिकायतों से संबंधित सूचनाओं को बाल विकास विभाग द्वारा एकत्रित की गई।उक्त प्राप्त सूचना को जिलाधिकारी द्वारा एक पत्र के साथ सूची पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराई गई है।उन्होंने पुलिस अधीक्षक को संबंधित स्थानों में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने के साथ ही इन घटनाओं की रोकथाम हेतु कड़ी कार्यवाही करने हेतु पत्र में लिखा गया है। जिला मुख्यालय के कुल आठ स्थानों, क्वांटम इंस्टिट्यूट, एसआईटी कॉलेज, नगर पालिका,अपटेक चौराहा, सिल्थाम, दुर्गा लाइब्रेरी टकाना,डिग्री कॉलेज, सिमलगैर बाजार में यह बोर्ड लगाए गए थे,जिनमें महिलाओं व बालिकाओं द्वारा घटित घटना के स्थान का नाम व समय बोर्ड में अंकित किया गया। शुक्रवार को वन स्टॉप सेंटर के कामिकों द्वारा यह सूची पुलिसअधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी को उपलब्ध कराई गई।