पिथौरागढ़,
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉक डाउन के अंतर्गत जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न प्रान्तों ,उत्तर प्रदेश,बिहार आदि के मजदूरों हेतु जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है उक्त मजदूरों के रहने एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिला मुख्यालय में इन प्रान्तों के विभिन्न जिलों के मजदूरों को लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय में ठहराया गया है।
सोमवार को जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा महाविद्यालय पंहुचकर इन सभी मजदूरों से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया कि वह किसी भी प्रकार से चिंता न करें,उन्हें भोजन रहने आदि की सभी व्यवस्था की गई है।जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही सभी मजदूरों को कार्य भी दिये जाने हेतु व्यस्थाएँ की जा रही है।जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह कंट्रोल रूम के नंबर 05964-225549 पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं।जिलाधिकारी ने सभी से अपील की , कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें, एक दूसरे से दूरी बनाए रखें।उन्होंने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर तुसार सैनी को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन यहॉ आकर इनके भोजन आदि की व्यस्थाएँ करने के साथ ही आवश्यकता होने पर अन्य स्थानों में भी इनके ठहरने की व्यवस्था की जाय।साथ ही जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रान्तर्गत लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित किया साथ ही जो भी मजदूर व जरूरत मंद व्यक्ति हैं उनके भोजन व रहने की व्यवस्था की जाय।