पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रम,

पिथौरागढ़

आगामी 25 जनवरी को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित समस्त तहसील मुख्यालयों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह बात अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर डी पालीवाल ने आगामी 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदात दिवस के अवसर पर किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में कही।उन्होंने बताया कि इस दिन समस्त सरकारी विभागों एवं कार्यालयों आदि में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला मुख्यालय में 25 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से रामलीला मैदान निकट नगर पालिका में आयोजित होंगे। इस हेतु उन्होंने शिक्षा,राजस्व,निर्वाचन,पूर्ति, नगर पालिका समेत संबंधित सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नये मतदाताओं व बुजर्ग मतदाताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज किये जाने हेतु प्रेरित किया जाय साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा उन्हें दी जा रही सुविधा के बारे में भी अवगत कराया जाय। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिन जिले के समस्त मतदेय स्थलों में बीएलओ मतदाता दिवस का आयोजन करते हुए दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करेंगे साथ ही नये मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित भी करेंगे।
जिला मुख्यालय में रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता सपथ दिलाए जाने के साथ ही, सूचना विभाग के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किए जाएंगे।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं भी प्रतिभाग करेंगे,जिस हेतु शिक्षा विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक में मतदाता दिवस के अवसर आयोजित अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा करते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

Ad
To Top