देश

पिथौरागढ़ में भी जरूरतमंदों को मिल रहा है राशन, टीम हुई गठित

पिथौरागढ़, 

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने की कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम हेतु  लॉक डाउन के दौरान जिले के तहसील धारचूला व डीडीहाट क्षेत्र में रह रहे सभी वनराजी गांवों में प्रशासन द्वारा रविवार को प्रत्येक परिवार को खाद्यान्न व आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस हेतु प्रत्येक गांव के लिए राजस्व एवं अन्य विभागों की टीम गठित की गई, जिनके द्वारा गॉवों में जाकर खाद्यान्न वितरित किया गया। 


      आज  तहसील धारचूला के अंतर्गत वनराजी गांव किमखोला,चिफलतडा में प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा कुल 140 परिवारों को खाद्य पैकेट वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त तहसील डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत वनराजी गांव कूटा,चौरानी,मदनपुरी,ओलतड़ी एवं जमतड़ी इन गांवों में भी प्रशासन की टीम द्वारा रविवार को प्रत्येक परिवार को खाद्यान्न पैकेट वितरित किए गए।नायब तहसीलदार डीडीहाट बरखा जलाल की टीम द्वारा कूटा, चौरानी व मदनपुरी में कुल 52 परिवारों को तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी दलीप कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा ओलतड़ी के 20 तथा जमतड़ी के 35 परिवारों को खाद्यान्न पैकेट वितरित किए गए,जिसमें आटा, चावल,दाल, तेल, नमक, मशाला है।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में विभिन्न जरूरत मंद ब्यक्तियों,श्रमिकों हेतु मूलभूत खाद्य सामग्री व खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने हेतु अन्नपूर्णा सेन्टर का संचालन जिले में किया जा रहा है। जिले  में कुल 15 राहत शिविर लगाए गए हैं।जिसमें कुल 1407 ब्यक्तियों को ठहराया गया है, जिनके भोजन की व्यवस्था की गई है।रविवार को प्रशासन द्वारा इन शिविरों में रह रहे सभी 1407 व्यक्तियों को साबुन,पेष्ट तथा हेयर ऑइल वितरित किया गया। जिले में विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों,सरकारी संस्थानों आदि के द्वारा भी इन जरूरत मंद ब्यक्तियों को आवश्यक सामग्री व भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही इस लाकडाउन में प्रशासन द्वारा प्रत्येक जरूरत मंद ब्यक्ति को हर संभव मदद की जा रही है।

Ad
To Top