पिथौरागढ़,
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जनपद में लॉक डाउन के कारण बीते रोज जनपद मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए ध्याड़ी मजदूर कार्य करने वाले ब्यक्ति अपने जनपदों को पैदल रवाना हुए जिन्हें घाट पुल पर पुलिस द्वारा रोका गया,जिसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तुसार सैनी को तत्काल मौके पर भेजने के साथ ही सभी मजदूरों हेतु प्रशासन द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से भोजन की भी ब्यवस्था की गई।
घाट में पंहुचे लगभग 350 मजदूरों को भोजन कराने के पश्चात उप जिलाधिकारी तुसार सैनी ने सभी मजदूरों से अपील की,कि वह वापस पिथौरागढ़ चलें,उन्हें प्रशासन की ओर से रहने एवं भोजन की ब्यवस्था की जाएगी।परन्तु बार बार समझाने के उपरांत भी सभी मजदूर अपने जनपदों को जाने हेतु अड़े हुए हैं, इस संबंध में संबंधित जिलों से आए मजदूरों के मुख्याओं द्वारा लिखित रूप में भी अपने घरों को जाने हेतु पत्र जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया गया है।जिलाधिकारी ने सभी ऐसे मजदूरों से अपील की है कि जो वर्तमान में पिथौरागढ़ जिले में मजदूरी का कार्य कर रहे हैं वह यहीं रहें,उन्हें रहने एवं भोजन की जो भी समस्या हो तो उन्हें प्रशासन द्वारा पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी।वह किसी भी प्रकार से चिंता न करें। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोविड-19 की रोकथाक हेतु प्रभावी लॉक डाउन के दौरान यदि किसी प्रकार की भोजन,रहने आदि की समस्या होती है तो,जिला प्रशासन द्वारा न्यूनतम दरों पर रहने एवं भोजन की ब्यवस्था की गई है।
साथ ही होटल एसोसिएशन के सहयोग से रियायती दरों पर विभिन्न होटलों में ब्यवस्था की गई है।ऐसे लोग नंबर 1950 पर संपर्क कर सकता है।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस हेतु जनपद स्तर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, शिक्षक संगठन,होटल एसोसिएशन का भी सहयोग मिल रहा है जिलाधिकारी ने आम जनता को सूचित किया है कि,जिले में पर्याप्त मात्रा में आवश्यकीय सामग्री,खाद्यान्न,रसोई गैस आदि उपलब्ध है,उन्होंने जनता से अपील की है कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सहयोग प्रदान कर दी गई एडवाजरी का पालन करें।उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का उल्लघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।