पिथौरागढ़,
पिथौरागढ़ जनपद के तहसील बंगापानी के आपदा प्रभावित क्षेत्र टांगा में बुधवार को भी प्रातः से ही लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू कार्य जारी रहा। बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में 3 लापता व्यक्तियों के शव मलवे से निकाले गए।
बुधवार को चलाए गए रैस्क्यू ऑपरेशन में एन डी आर एफ के 29, आई टी बी पी के 19, एस डी आर एफ के 12, पुलिस व राजस्व,पेयजल, खाद्य आपूर्ति, होम गार्ड, पी आर डी, पुलिस संचार विभाग के 32 कार्मिकों समेत लगभग कुल 90 जवानों व कार्मिकों आदि के द्वारा रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। क्षेत्र में 2 मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है। बुधवार को 1 अतिरिक्त मेडिकल टीम क्षेत्र में भेजी गई। मंगलवार को रैस्क्यू ऑपरेशन में मलवे से कुल 4 व्यक्तियों, माधव सिंह पुत्र चन्द्र सिंह उम्र 70 वर्ष, गणेश सिंग पुत्र माधव सिंह उम्र 40 वर्ष, हीरा देवी पत्नी गणेश सिंह उम्र 30 वर्ष रोशन कुमार पुत्र जीत राम उम्र 17 वर्ष के शव बरामद किए गए।
बुधवार को ग्राम टांगा में चलाए गए रैस्क्यू ऑपरेशन में तीन लापता व्यक्तियों, तुलसी देवी पत्नी माधो सिंहउम्र 65 वर्ष,दिव्यांशु पुत्र गणेश सिंह उम्र 12 वर्ष,लतिका पुत्री गणेश सिंह, उम्र 10 वर्ष, के शव बरामद किए गए। क्षेत्र में खोज एवं बचाव कार्यों को और अधिक तेजी से किए जाने हेतु 14 जवानों की अतिरिक्त एस डी आर एफ टीम क्षेत्र में पंहुच गई है।
बुधवार को जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने आपदा प्रभावित क्षेत्र गैला पत्थरकोट का स्थलीय निरीक्षण कर,प्रभावितों से मिले,और राहत कार्यों का जायजा लिया गया। उन्होंने सेराघाट में रैस्क्यू कार्य में तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों, राहत एवं बचाव दलों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों कार्मियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सी एम ओ को क्षेत्र के प्रत्येक आपदा प्रभावित गांव में चिकित्सा कैम्प करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बी आर ओ को जौलजीबी- मुन्स्यारी मोटर मार्ग एवं पिथौरागढ़-तवाघाट मोटर मार्ग में अतिरिक्त मशीन व मैन पावर लगाकर मार्ग को शीघ्र खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को मानसून काल में पशुओं में होनी वाले विभिन्न रोगों की रोकथाम हेतु सभी क्षेत्रों में विभागीय टीम भेज कर पशुओं में टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं को क्षेत्र में आपदा से हुई का शीघ्र आंकलन कर रिस्टोरेशन के कार्य यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।