प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगा दिया है स्नोफॉल ने।
बीते 2 दिनों से मौसम के बदले मिजाज के बाद पर्वती क्षेत्र में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है वही उच्च हिमालय क्षेत्रों में भी बर्फबारी के चलते कुदरती सुंदरता में स्नोफॉल ने चार चांद लगा दिए हैं।
बीती देर रात तक हो रही रिमझिम बरसात से मैदानी क्षेत्र में भी पारा और नीचे पहुंच गया है जिसके चलते तराई क्षेत्र में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
हालांकि प्रशासन ने जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की है फिर भी ठंड अपने चरम पर है एवं घर से निकलने वाले कामकाजी लोगों को ठंड से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मौसम पूर्वानुमान के अनुसार तराई क्षेत्र में 9 और 10 को कोहरे की चादर छाने की संभावना बनी हुई है।उधर चंपावत में भी जमकर हुई बर्फबारी के चलते पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं।