पिथौरागढ़
जनपद पिथौरागढ़ में प्रत्येक मांह में किए जा रहे विकास कार्यों, विभागीय योजनाओं व सरकार कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जन मानस तक पंहुचाए जाने के उद्देश्य से जिला अर्थ एवं संख्या विभाग पिथौरागढ़ द्वारा प्रत्येक मांह में एक विकास पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है। प्रथम अंक का विमोचन शनिवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे एक संक्षिप्त कार्यक्रम में किया जा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी विभागों द्वारा जनपद के विकास हेतु निरंतर विभिन्न विकास कार्य करने के साथ ही अनेक जनकल्याण कारी योजनाएं संचालित की जाती हैं, उन योजनाओं व विभागों के द्वारा किए है रहे विकास कार्यों की जानकारी जनता तक मुहैय्या हो सके और जनता अधिक से अधिक उसका लाभ ले सके इसी उद्देश्य से इस पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि आगामी प्रकाशित अंकों में विभाग से संबंधित और अधिक जानकारी व किए गए कार्यों का समावेश हो।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार,जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी,परियोजना प्रबंधक आईएलएसपी कुलदीप बिष्ट,मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जमील नफीस आदि उपस्थित रहे।