हल्द्वानी
सब राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान का महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुभारम्भ किया ।
सब राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार से आगामी 26 सितम्बर तक जनपद के चार विकास खण्ड हल्द्वानी, रामनगर, कोटाबाग व भीमताल में चलाया जा रहा है। जिसमे रविवार को बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जायेगी। इसके उपरान्त 21 से 26 सितम्बर तक घर-घर जाकर लक्षित बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जायेगी।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने प्रातः 8ः30 बजे महिला चिकित्सालय मे बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने से पूर्व हाथों को अच्छी तरह से सेनेटाइज करें तथा सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जाए, पोलियो अभियान में लगे सभी कर्मचारी मास्क का अवश्य प्रयोग करें तथा उन्होने कहा कि पोलियो ड्राप पिलाने हेतु जो टीमें घर-घर जायंेगी वे बच्चों को घर के बाहर सावधानियों के साथ ड्राप पिलायेंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो वैक्सीन की कोल्ड चैन बनाये रखें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री बसंल ने महिला चिकित्सालय मे नवनिर्मित हाई डिपेडेंसी यूनिट (एचडीयू) व (एसएनसीयू) का निरीक्षण किया। उन्होने चिकित्सालय अधीक्षक से कहा कि एचडीयू व एसएनसीयू हेतु और कोई आवश्यकता हो तो बतायें ताकि धनराशि उपलब्ध कराई जाय सके।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, सीएमएस डा0 ऊषा जंगपांगी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत, उपजिलाधिकारी विवेक राय, सीओ शान्तनु पराशर एवं चिकित्सक मौजूद थे।