उत्तराखण्ड

पर्यावरण संरक्षण–: हुई वृहद वृक्षारोपण की शुरुआत छकाता रेंज में लगाए गए सैकड़ों पेड़।

हल्द्वानी
हरेला पर्व को पर्यावरण संरक्षण का केंद्र बिंदु मानकर राज्य में चलाए जा रहे हैं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान के तहत हर विभागों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जिसके तहत आज हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत छकाता रेंज में प्रभागीय वन अधिकारी हल्द्वानी डिवीजन डॉ कुंदन कुमार, एवं प्रभागीय वन अधिकारी तराई केंद्रीय डॉ० अभिलाषा सिंह ने औषधीय पेड़ लगाकर वृक्षारोपण के इस वर्षा कालीन सत्र की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस, तीन दिन चलेगी लक्सर तक. यात्रियों को होगी परेशानी।।


इस दौरान प्रभागीय वन अधिकारी हल्द्वानी डिवीजन डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि देश आजाद होने के बाद 1950 से जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी जिसके बाद हर वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।जिसके तहत हर वर्ष लाखों वृक्षों को लगाया जाता है यह एक भारत का सबसे बड़ा वन पर्व है जिससे पर्यावरण संरक्षण को काफी फायदा होता है।
इस दौरान आज वन पर्व में आबला ,हरण बहेडा, नीम ,आम, हरसिंगार, असेकिया गुलका,घंटी, पिलखन, जामुन, अमलतास, मोरपंखी के अलावा विभिन्न प्रजातियों के फूलदार, एवं शोभा दार वृक्षों का रोपण किया गया।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी छकाता ललित कुमार, एस सी मंदोलिया,मनोज कुमार पांडे, उमेश चंद आर्य, रोशनी आर्य, हिमांशु पाठक, मोहन चंद्र खेड़ा, गिरीश चंद नौटियाल,मोहन चंद सुयाल, सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad Ad
To Top