उत्तराखण्ड

पर्यावरण संरक्षण पर ऑस्ट्रेलिया भी आया आगे अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार पर बोले वैज्ञानिक,जागरूक करना होगा आम जनों को।

पर्यावरण संरक्षण पर ऑस्ट्रेलिया भी आया आगे अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार पर बोले वैज्ञानिक जागरूक करना होगा आम जनों को।

पंतनगर।
पंतनगर विश्वविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियजना (नाहेप) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार के आॅनलाइन आयोजन पर विश्व के अनेक वैज्ञानिकों ने अपने विचार रखे इस वेबिनार के मुख्य वक्ता वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी आस्ट्रेलिया, के प्रो. बसंत महेश्वरी थे।
इस दौरान प्रो. बसंत महेश्वरी ने भू-जल के बढते संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने इसके संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर देते हुए इसे ग्रामीण स्तर पर विस्तारित किए जाने तथा ग्रामीणों को इस हेतु प्रशिक्षित करते हुए जागरूक करने पर जोर दिया।
इस दौरान पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. तेज प्रताप ने पर्यावरण एवं मानव जीवन के संबंधों पर जोर देते हुए पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने पर्यावरण के सभी पहलुओं, जैसे जल संरक्षण, वन संरक्षण, प्रदूषण में कमी इत्यादि पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण की शुद्धता सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अधिष्ठाता प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, डा. अलकनंदा अशोक, ने महाविद्यालय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए इसके महत्व एवं मानव जीवन पर इसके प्रभावों का उल्लेख किया। वेबिनार की अध्यक्षता पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति, डा. तेज प्रताप ने की। इस अवसर पर अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डा. एस.के. कश्यप, अधिष्ठाता डा. अलकनन्दा अशोक सहित लगभग 300 प्रतिभागियों द्वारा आॅनलाइन भाग लिया ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी ने किया सरस मेले का शुभारंभ ।।

वेबिनार में डा. एस.के. गुरू, नोडल अधिकारी, नाहेप, डा. ज्योति प्रसाद, वेबिनार समन्वयक, द्वारा एवं वेब माॅडरेशन डा. शिव प्रसाद, द्वारा किया गया।

To Top