रुद्रपुर
पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाये जा रहा देशव्यापी अभियान के तहत तराई केंद्रीय वन प्रभाग द्वारा बागवाला वन क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार ठुकराल प्रभागीय वन अधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग डॉ कुंदन कुमार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया । इस दौरान प्रभागीय वन अधिकारी केंद्रीय तराई डॉक्टर अभिलाषा सिंह उप प्रभागीय वन अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी भी उपस्थित थे।
वन महोत्सव में बागवाला क्षेत्र में सामूहिक रूप से रुद्राक्ष, बड़ , अमरूद, शीशम, अमलतास आंवला, जामुन आदि अन्य प्रजातियों के 400 पौधों का रोपण कर वन महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर विमको सीडलिंग लिमिटेड के सभागार में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा है कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर वर्ष हरेला पर्व से पहले पूरे राज्य में वन महोत्सव मना कर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करती है।
जिससे हमारा राज्य पर्यावरण संरक्षण में देश में अग्रणी रह सके। प्रभागीय वना धिकारी कुंदन कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आज तेजी से बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग के चलते सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्य करना चाहिए।वन महोत्सव में प्रभागीय वन अधिकारी तराई केंद्रीय डॉक्टर अभिलाषा सिंह एसडीओ उमेश चंद्र तिवारी विमको सीडलिंग लिमिटेड की हैड डॉक्टर पूनम शर्मा, तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ शिवराज चंद, वन क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर पंकज कुमार शर्मा , रूपनारायण गौतम वन क्षेत्राधिकारी बरहनी, भूपेंद्र मेहरा वन क्षेत्राधिकारी पीपलपड़ाव व तराई केंद्रीय वन प्रभाग के विभिन्न रेंजो से आए हुए कर्मचारी तथा विमको सीडलिंग लिमिटेड के कर्मचारी उपस्थित थे।