नैनीताल

पर्यावरण दिवस–: प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत की स्मृति में वृक्ष लगाकर उन्हें दी श्रद्धांजलि।

बिंदुखत्ता

जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिंदुखत्ता में पूर्व प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पहली पुण्यतिथि को वृक्षारोपण कर उन्हें याद किया गया इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत ने कहां कि उनके साथ काम कर चुके प्रकाश पंत पर्यावरिण संरक्षण को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे उनका अनायास कम उम्र में चला जाना राज्य के लिए एक अपूर्ण क्षति रही है इस दौरान उन्होंने प्रकाश पंत की स्मृति में एक पौधा​ रोपित किया और कहा कि इस वृक्ष को हरा भरा रखना अब यहां के लोगों का दायित्व है ।

इस दौरान श्री भगत ने स्वर्गीय प्रकाश पंत की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ,विधायक नवीन दुम्का, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भरत नेगी , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, सोशल मीडिया के प्रदेश सह संयोजक लक्ष्मण खाती , मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी , जिला महामंत्री प्रदीप जनोटी , कुमाऊ मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा , मंडल अध्यक्ष लालकुआ नारायण सिंह बिष्ट , जिला मंत्री प्रताप बोरा ,दिनेश खुल्बे , राम सिंह पपोला , कुंदन चुफाल , स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष भगवान सिंह धामी , प्रबंधक रमेश कुन्याल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया गया।

Ad Ad
To Top