भवाली
कोरोना कर्फ्यू के चलते जहां आम जनमानस पर गहरा असर पड़ा है वही स्वान पशु भी इससे अछूते नहीं है उनको नियमित भरपेट भोजन मिले इसके लिए नगर की श्यामखेत निवासी नंदिता प्रसाद पिछले लॉकडाउन से लगातार नगर के कुत्तों को खाना खिला रही है जिससे वह भूखे ना रहे। वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू के बाद भी वह कुत्तों को खाना खिलाना नहीं भूली है। वह हफ्ते में दो दिन दो सौ से अधिक कुत्तों को खाना खिला रही है। नंदिता प्रसाद ने बताया कि उन्हें हमेशा से जानवरों से लगाव रहा है कुत्ते भूखे रहकर आक्रमक भी हो सकते हैं इसलिए

सभी से अनुरोध है कि वह अपने क्षेत्रों के आसपास रह रहे आवारा जानवरों को भरपेट खाना दे । वह पिछले 7 सालों से कुत्तो को खाना खिला रही है। कोरोना काल में बाजार बंद होने से हफ्ते में दो दिन खाना खिलाना पड़ता है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वह अपने आस पास घूम रहे कुत्तों को खाना खिलाएं। जिससे वह भूखा पेट ना रहे। उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का पालन कर कुत्तों को खाना खिलाना पड़ता है। बाजार बंद होने से कुत्ते भूखे रहते हैं। भूख के कारण कोई कुत्ता मारे ना इसके लिए वह अब हफ्ते में दो दिन खाना खिला रही है। उन्होंने बताया कि हफ्ते में दो दिन खाना खिलाने से कुत्ते एक हफ्ते तक रह लेते हैं। कुत्तों को बॉयल करके अंडा, चावल, रोटी, दाल, ब्रेड खिलाती है।




