नैनीताल

परिवहन विभाग ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुई अनेकों जांच

हल्द्वानी

31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज भी दूसरे दिन जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
इस दौरान परिवहन विभाग के द्वारा टैक्सी स्टैंड भोटिया पडाव
में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजन हुआ।जिसने अनेक वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में 176 वाहन चालकों के नेत्र , ब्लड प्रेशर और ब्लडशुगर आदि का परीक्षण बेस हास्पीटल के नेत्र सर्जन श्री विजय जोशी, तकनीकी सहायक श्री नीरज वार्ष्णेय, कृष्णा हॉस्पिटल के फार्मसिस्ट श्रीराजेश तिरुवा श्री जितिन तिवारी के द्वारा किया गया। इसके साथ ही सङक सुरक्षा विषयक पमफ्लेट आदि का वितरण किया गया । इस दौरान आरटीओ राजीव मेहरा, ने कहा कि स्वस्थ रूप से वाहन चला रहे वाहन चालक जहां अपने एवं अपने परिवार के लिए तो सुरक्षित है ही साथ ही वह दूसरों को भी सुरक्षित लेकर चलते हैं ।इसलिए वाहन चालकों को हमेशा अपना समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करते रहना चाहिए ।उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाने के प्रयास किए जाएंगे ।
देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में एआरटीओ डा गुरदेव सिंह, परिवहन विभाग के श्री देव सिंह, सूर्य प्रकाश,देवेंद्र बिष्ट,गोविंद फर्त्याल और रामचंद्र आदि उपस्थित रहे।

To Top
-->