अन्य

पंतनगर विश्वविद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं हुई प्रारंभ,पढ़ें विस्तार से

पंतनगर

लॉकडाउन के चलते प्रौद्योगिक महाविद्यालय ने शुरू की
ऑनलाइन कक्षाऐं सामंजस्य बनाकर की जा रही है पढ़ाई।शिक्षकों को भी किया जा रहा है प्रशिक्षित।

पंतनगर
वर्तमान समय में कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ कर दी हैं जिसको लेकर कुलपति डा तेज प्रताप ने विश्वविद्यालय के सभी विभागों को नवीनतम तकनीकी से छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा देने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान अधिष्ठात्री प्रौद्योगिकी महा विद्यालय डा अलकनंदा अशोक ने भी प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सभी शिक्षकों से छात्रों से समन्वय बनाए रखने व समय के सदुपयोग के दृष्टिगत कक्षाओं, असाइंनमेंट व प्रोजेक्ट्स आदि का संचालन ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दिया गया है।बताया जाता है कि वर्तमान समय में प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के 53 शिक्षकों द्वारा लगभग 126 कोर्स की ऑनलाइन कक्षाऐं ली जा रही हैं। जिसमें छात्रों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं में अपनी रूचि दिखायी है।
शिक्षकों द्वारा कक्षाओं हेतु व्हाट्स अप, जूम व गूगल क्लासेस इत्यादि का प्रयोग कर लॉक डाउन के इस संकटकालीन क्षण में ऑनलाइन के विभिन्न माध्यमों के सुचारू संचालन हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। साथ ही एआईसीटीई व एमएचआरडी द्वारा तैयार प्रोग्राम का लाभ लेते हुए ऑनलाइन कक्षाऐं छात्रों की ज्ञान व गुणवत्ता बढ़ाने हेतु प्रयोग किए जा रहे हैं।

Ad
To Top
-->