उधमसिंह नगर

पंतनगर–: टाटा मोटर्स ने इस तरह मनाई डायमंड जुबली, रेलवे का जताया आभार ।।

पंतनगर

देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी जो उत्तराखंड के पंतनगर में कार्य कर रही टाटा मोटर्स ने आज 75 वां एनएमजी रेक लोडिंग को एक उपलब्धि बताते हुए भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया । आज टाटा मोटर्स ने अपना 75 वां एन एमजी रेक हल्दी रेलवे स्टेशन से लोड कर डायमंड जुबली रन मनाते हुए भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया इस तरह इस वर्ष कुल 83 रेक लोड किए गए जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 37 रेक लोड हो पाए थे आज टाटा मोटर्स ने अपना 17 एन एम जी बांग्लादेश को लोड किया, इस वर्ष कुल 12,07 करोड़ रुपए माल भाड़ा के रूप में प्राप्त हुआ वही पिछले वित्तीय वर्ष में इस अवधि में 5,14 करोड रुपए प्राप्त हुए थे।
आज जो एन.एम.जी. रेक द्वारा 125 टाटा ऐस (छोटा हाथी) का लदान कर हल्दी रोड स्टेशन से बेनापोल, बांग्लादेश के लिए भेजा उस कंसाइनमेंट से इज्जतनगर मंडल को 15,80,442 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

Ad
To Top
-->