72 लाख रूपया प्रतिवर्ष के पैकेज पर पंतनगर के 6 छात्रों का चयन
पंतनगर के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का प्रदान कम्पनी में चयन
कम्पनीयों ने 50 विद्यार्थियों को समूह विमर्श में सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया
पंतनगर विश्वविद्यालय का सेवायोजन एवं परामर्ष निदेशालय विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों का देश की नामी कम्पनियों में अच्छे पैकेज पर चयन हेतु प्रयासरत रहता है। हाल ही में मैसर्स प्रौफेशनल असिस्टेंस फाॅर डेवलपमेंट एक्सन (प्रदान) कम्पनी, जो एक पेशेवर ढंग से फील्ड आधारित ग्रामीण विकास हेतु कटिबद्ध संगठन है, के अधिकारी पहली बार विश्वविद्यालय में सेवायोजन (प्लेसमेंट) हेतु आये। जिसमे कम्पनी में चयन हेतु विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों के 73 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया। विद्यार्थियों के आवेदनों की प्रारंभिक जांच कर कम्पनी द्वारा 50 विद्यार्थियों को समूह विमर्श में सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया तथा अंत में साक्षात्कार के पश्चात 06 विद्यार्थियों को योग्य पाया, जिनमें श्री शुभांकन पाण्डे, श्री गौरव जोषी, श्री सौरभ बिष्ट, श्री सचित भट्ट, कुमारी नम्रता गुलाटी तथा श्री देवराज सिंह नेगी सम्मिलित हैं। इन विद्यार्थियों को कम्पनी द्वारा 7.2 लाख रूपये प्रतिवर्ष का पैकेज दिया गया है।