उत्तराखण्ड

(पंतनगर किसान मेला) वर्चुअल मेले में ही ऑनलाइन बेच डाले 32 लाख रुपए के बीज, चार दिवसीय किसान मेले का हुआ समापन, 40 हजार से अधिक किसान जुड़े ऑनलाइन किसान मेले में।।

108वां वर्चुअल किसान मेले ने प्रस्तुत किया अनुठा उदाहरण

पंतनगर। 16 अक्टूबर

पंतनगर के चार-दिवसीय वर्चुअल किसान मेले का समापन आज पंतनगर स्थिति प्रसार शिक्षा निदेशालय के प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यवाहक कुलपति, डा. आर.एस. चैहान के साथ निदेशक शोध, डा. ए.एस. नैन एवं निदेशक प्रसार शिक्षा, डा. अनिल कुमार शर्मा मंचासीन थे।
मुख्य अतिथि सम्बोधन में डा. चौहान ने बताया कि किसानों और वैज्ञानिकों के बीच का संवाद इस चार दिवसीय मेले में अत्यंत सफल रहा है। इस मेले के दौरान किसान गोष्ठी में किसानों की प्रतिभागिता कई गुनी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस मेले में विष्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्रों की अहम भूमिका रही है, जिन्होंने किसानों को मेले से जोड़ने में सहयोग किया। डा. चौहान ने वर्चुअल मेले के सफल आयोजन के बाद इसे और अधिक बेहतर बनाने एवं प्रतिभाग कर रहे कृषकों की प्रतिक्रियाओं पर मंथन करने का सुझाव दिया, ताकि आने वाले समय में मेले को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि द्वारा इजाद गई तकनीकों एवं सामग्रीयों की शो केसिंग हेतु एक मंच बनाया जाये जहां से कृषक अपनी आवश्यकता के अनुसार उनका उपयोग कर सके। डा. चौहान ने किसान मेले के दौरान तकनीकों पर प्रदर्षित वीडियो की सराहना की और किसान मेले के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।
डा. नैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विपरीत परिस्थियों के बावजुद इस किसान मेले ने एक अनुठा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वर्चुअल किसान मेले ने सभी आयामों में सफल रहा, क्योंकि इस मेले के दौरान भारी संख्या में किसान जुड़े जो कि वास्तिविक मेले के दौरान  नहीं जुड़ पाते थे। डा. नैन ने बताया कि वर्चुअल किसान मेले से किसानों का समय और खर्च दोनों ही कम लगा है वहीं आने जाने और रहने की समस्या का सामना भी किसानों को नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वर्चुअल माध्यम से जो जानकारी कृषकों को वीडियो के रूप में प्राप्त हुई है उसे संरक्षित करके कृषक आवष्यकता के अनुरूप उसका उपयोग कर सकेंगे। डा. नैन ने बताया कि भविष्य में बीज एवं कृषि साम्रगी की बिक्री आॅनलाइन एवं आॅफलाइन दोनों माध्यम से कृषकों की आवष्यकता के अनुरूप जारी रहेगी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डा. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि किसान मेले में पंतनगर विश्वद्यालय से लगभग 32 लाख रूपये के बीज, पौधे एवं कृषि साम्रगी की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि छः विषयों पर आयोजित किसान गोष्ठी में 40,000 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया। डा. शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन बीजों की बिक्री वेबसाइट के माध्यम से 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस चार दिवसीय किसान मेले के आयोजन में निदेषक संचार, डा. एस.के. बंसल एवं प्रसार षिक्षा निदेषालय के वैज्ञानिक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त निदेषक प्रसार षिक्षा, डा. अनुराधा दत्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन, डा. दीपाली टी पाण्डे ने किया।    

Ad Ad
To Top