रुद्रपुर
सिक्ख संगठन उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड ने पंजाब प्रान्त के लिए नियमित ट्रेन सेवा संचालन की मांग करते रूद्रपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को मंण्डल रेल प्रबन्धक के नाम ज्ञापन सौंपा एवं काठगोदाम जम्मूतबी गरीब रथ एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग की है।
आज संगठन से जुडे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंडल रेल प्रबन्धक के नाम एक ज्ञापन प्रषित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड़ के साथ साथ उत्तरप्रदेश के रामपुर जनपद से प्रतिदिन पंजाबी एवं सिख समाज एवं अन्य श्रद्वालू भारी संख्या मे हरमंदिर साहिब अमृतसर एवं डेरा राधा स्वामी व्यास को जाते है। जिसको देखते हुए काठगोदाम से अमृतसर के लिए नियमित रेल सेवा प्रारम्भ करने से जहां रेल राजस्व मे वृद्वि होगी वही क्षेत्र के नागरिकों को ट्रेन के चलने से काफी फायदा होगा।
साथ ही ज्ञापन मे काठगोदाम जम्मूतबी गरीब रथ एक्सप्रेस को नियमित करते हुए इस ट्रेन को वाया अमृतसर पठानकोट चलायें जाने की मांग की । ज्ञापन देने वालों मे संतोख सिह रंधावा,तजिन्दर सिह बिर्कबलबिन्दर सिह, मुख्यतयार सिह,रणवीर सिह,सुरमुख सिह हरदिन्दा सिह चावला, प्रेमसिह सहित भारी संख्या मे सिख संगत के लोग मैजूद थे।