उत्तराखण्ड

नैनीताल सांसद अजय भट्ट बने प्राक्कलन समिति के सदस्य,

.

लोकसभा में उत्तराखंड के जन-जन की मजबूत आवाज बनकर उभरे सांसद अजय भट्ट को प्राक्कलन समिति में बनाया गया सदस्य

पूर्व भा.ज.पा. प्रदेश अध्यक्ष तथा नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा से सांसद श्री अजय भट्ट को 17 वीं लोकसभा अंतर्गत गठित वित्तीय समितियों में से प्राक्कलन समिति का सदस्य नामित किया गया है.
गौरतलब है कि वर्तमान में सांसद श्री अजय भट्ट रक्षा संबंधी स्थाई समिति,अधीनस्थ विधान संबंधी समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परामर्शदात्री समिति के सदस्य हैं.!
इस प्रकार श्री भट्ट लोकसभा द्वारा गठित चारों समितियों में सदस्य के तौर पर कार्य करेंगे .
लोकसभा द्वारा गठित यह समिति संसद के माध्यम से सरकार द्वारा प्राप्त किए गए धन के व्ययों के अनुमान की जांच पड़ताल करती है. और स्थाई मितव्ययिता कमेटी के रूप में कार्य करती है
इस समिति का गठन सन् 1950 में किया गया था.
जिसमें कुल 30 सदस्य होते हैं.
श्री भट्ट के अलावा इस समिति मे कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ,श्री राजीव प्रताप रूड़ी भी सम्मिलित हैं.!

Ad
To Top