उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस बनी बुजुर्गों के लिए मसीहा घर पहुंचा रही है सहायता।

नैनीताल

नैनीताल पुलिस बनी बुजुर्गों की मददगार जरूरतमंदों को पहुंचा रही है सहायता। घर में अकेले रह रहे बुजुर्गों का सम्मान करते हुए जनपद पुलिस ने अपनी उदारता दिखाते हुए दयाल राम उम्र-75 वर्ष, निवासी-भूमियाधार, ज्योलीकोट, थाना-तल्लीताल, को घर पर जाकर सहायता प्रदान की।

बुजुर्ग ने डायल 112 के माध्यम से सूचना दी कि वह दोनों पति पत्नी बुजुर्ग हैं व अकेले रहते हैं उनके पास खाने की सामग्री नहीं है। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उक्त सूचना तत्काल प्रभारी चौकी ज्योलीकोट श्री चंद्रशेखर कन्याल को दी गई। चौकी प्रभारी द्वारा संबंधित फोन नंबर से संपर्क कर सामान की सूची मांगकर 10 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 किलो चीनी, चायपत्ती एवं तेल पहुंचाया गया तथा बुजुर्गों का हालचाल पूछा गया। दोनों बुजुर्गों द्वारा नैनीताल पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उपरोक्त सामान का भुगतान भी किया गया​।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) अब इस विभाग में जारी हुई वरिष्ठता सूची।।


वही हल्द्वानी में राहुल राठी चौकी प्रभारी टीपी नगर के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के कारण जनपद नैनीताल में लाॅक डाउन होने पर गरीब एवं असहाय लोगो को पंचायत घर के पास अकेले घर में रह रहे बुज़ुर्ग व्यक्ति को उनकी अतिआवश्य दवा तत्काल उपलब्ध करायी गयी
इसके अलावा चौकी टी पी नगर क्षेत्र अंतर्गत गरीब , जुरूरतमंत व बेसहारा लोगो को खाना (रोटी अचार व पानी) दिया गया जिससे वात जरूरतमंद ने​जनपद पुलिस की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां गुलदार उठा ले गया तीन साल की बच्ची को,(मौत)
To Top