वरिष्ठ संवाददाता
पलिया कलां/गौरी फंटा खीरी।
भारत नेपाल सीमा पर सजग पहरेदार इन दिनों पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे है।
एस एस बी के सहायक सेना नायक हरवंश सिंह के नेतृत्व में आज नेपाल से बहला फुसलाकर भारत लाई जा रही युवती को दलाल सहित पकड़ा। जिसे पकड़े गए दलाल एवं युवती को एस एस बी ने पूछताछ कर नेपाल की सहयोगी संस्था शांतिपुर्न स्थापना ग्रह के सुपूर्द कर दिया।
सहायक सेना नायक हरवंश सिह ने बताया कि पूछताछ में युवती गीता देवी चौधरी पुत्री राजेन्द्र चौधरी निवासी भूली बार्ड नम्बर6 जिला कंचनपुर ने बताया कि गांव के ही युवक कृष्णा चौधरी भारतीय क्षेत्र के लखीमपुर की प्राइवेट कंपनी में नौकरी का झांसा एवं प्रलोभन देकर ले जा रहा था उक्त युवक इसी कंपनी के लिये काम करता है इससे पूर्व उक्त युवक कई नेपाली युवतियों झांसा देकर कंपनी में ले गया जिनका पता उनके परिजनों को भी नही है उक्त कंपनी की गुप्त रूप से जांच पड़ताल जारी है। इस मौके पर एस एस बी के अरूप कलिता,अभिषेक सिंह, पंकज कुमार एस एस बी की महिला आरक्षी ललिता कुमारी सहित नेपाल की सहयोगी संस्था शांति पुर्न स्थापना गृह की लक्ष्मी चौधरी एवं नीरू जोशी मौजूद रही।
