हल्द्वानी
हल्द्वानी नगर के सब्जी फल ठेले-फड़ व्यापारियों के शिष्टमंडल ने नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश से मुलाकात कर लॉकडाउन के कारण व्यापार बंद होने से उत्पन्न आर्थिक संकट से उबारने हेतु ठेले और फड़ो के संचालन करवाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र के पांच सौ से ज्यादा गरीब परिवार है जो फल सब्जी के ठेले लगाकर छोटा रोजगार कर अपने परिवार की आजीविका चलाते है और पिछले 74 दिन से पूरा कारोबार बंद होने से आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो चली है।
नेता प्रतिपक्ष ने फल सब्जी ठेले व्यापारियों की बात की गंभीरता को समझते हुवे तुरंत कुमाऊँ कमिश्नर, जिलाधिकारी नैनीताल, सिटी मजिस्ट्रेट सहित SP सिटी से फ़ोन पर वार्ता कर उक्त व्यापारियों की आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान मे रख शीघ्र ठेले फड़ व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति देने की बात कही।
और फल सब्जी ठेले व्यापारियों से भी सोशल डिस्टेंसिग और एहतियात के साथ व्यापार करने की बात कही।
मुलाकात करने वालो में प्रमोद अग्निहोत्री, मोकिन सैफी, जावेद वारसी, हरीश महेश्वरी, आफताब खान, गोपाल गोस्वामी, जाबिर, नाजिम, इमरान आदि।