हल्द्वानी
वृद्धों के कल्याण के लिए कार्य कर रही संस्था श्री आनंद आश्रम ( वृद्धआश्रम) एवं ओल्ड शेरवुडियन सोसाइटी द्वारा गौलापार ग्रामीण इलाकों में मिलकर मास्क वितरित किये गए। संस्था अध्यक्ष श्रीमती कनक चंद ने बताया कि शेरवुड नैनीताल के ओल्ड स्टूडेंटस ने एक सोसाइटी बनाई है जिसके द्वारा वे लोग जरुरतमंदों की सहायता करते हैं। इसलिए सोसाइटी के सेक्रेटरी श्री सुनील इस्सार जी श्री मितुल पटेल जी ने दिल्ली से 100 बेहतरीन मास्क सिलवाकर श्री मनीष चंद जी को वितरित करने हेतु भिजवाए।
संस्था की नई सदस्या श्रीमती बसंती राना जी ने भी कपडे के अच्छे क़्वालिटी के 50 मास्क स्वयं सिलकर कनक चंद को संस्था हेतु भेंट किये।
आज दोनो के बनाये गए मास्कों को संस्था की टीम सदस्यों द्वारा गौलापार बागजाला ग्राम में अलग अलग स्थानों पर वितरित किये। साथ ही टीम ने कोविड सेंटर गौलापार के भोजन बनाने वाले व्यक्तियों को भी मास्क वितरित किये।
अध्यक्ष कनक चंद द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचने हेतु जागरूक किया। सभी को मास्क पहनने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने, भीड़ इकट्ठा न करने और लोगों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। और साथ ही अपने आप को स्वस्थ रखने हेतु काढ़ा पीते रहने का निवेदन भी किया। मास्क प्राप्त कर ग्रामीणो ने सबको दुआएं दी।
टीम सदस्यों में श्री मनीश चंद श्रीमती कनक चंद, श्रीमती बसंती राणा, भावना बिष्ट, ममता देवाल,पूजा दास द्वारा मास्क वितरित किये गए।