उत्तराखण्ड

नेक कार्य–: प्लाज्मा दान कर अधिवक्ता ने बचाई महिला की जान परिवार ने जताया आभार ।।

अधिवक्ता ने गम्भीर महिला मरीज को किया प्लाज्मा दान।

हल्द्वानी ।
कोरोना काल में गंभीर होती प्लाज्मा समस्या को कुछ दानदाताओं नहीं हल करने का प्रयास किया है इसी कड़ी में
मंगलवार को सुशीला तिवारी में भर्ती एक मरीज को कही से प्लाज़्मा नही मिल पाने पर अधिवक्ता ने भवाली से आकर प्लाज्मा दान किया इससे पहले एन्टी बॉडी टेस्ट भी किया गया पिछले छह दिनों से सुशीला तिवारी में भर्ती अल्मोड़ा निवासी महिला उमा शाह उम्र 54 जिन्हें गम्भीर स्थिति में डॉक्टर्स ने बेस अल्मोड़ा से सुशीला तिवारी रेफर किया था को ए पॉजिटिव प्लाज्मा की ज़रूरत थी महिला का पुत्र बॉबी उम्र 25 शाह भी कोरोना पॉजिटिव सुशिला में ही भर्ती है जिसपर हल्द्वानी निवासी संस्था से जुड़ी प्रतिभा बिष्ट व अस्पताल के डॉ मकरंद सिंह ने अधिवक्ता शिवांशु जोशी से प्लाज्मा दे महिला की मदद करने का आग्रह किया महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुवे मंगलवार को अधिवक्ता ने तुरंत सुशीला में पहुचकर प्लाज़्मा दिया जिसपर महिला के परिवार ने उनका आभार जताया।

Ad
To Top