नैनीताल

निरीक्षण–: उप जिलाधिकारी ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, केयर सेंटर की जांची व्यवस्थाएं ।

हल्द्वानी
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश के बाद उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह ने मंगलवार को कोविड केयर सेंटर मोटाहल्दू तथा मोतीनगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर मोटाहल्दू की सफाई व्यवस्था, रूम, भोजन-पानी एवं के आधारभूत सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाऐं सही पायी गयी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सेंटर के बारे में सेक्टर मजिस्ट्रेट से जानकारी लेते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उन्होंने मोती नगर कोविड केयर सेंटर में निरीक्षण के दौरान सभी आधारभूत सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सेंटर के बाहर मैदान के बड़े भू-भाग में उग चुकी लम्बी घास को मौके पर ही राजस्व व नगर पंचायत के कर्मचारियों की संयुक्त टीम लगाकर घास कटवाई तथा शेष घास एवं झाड़ियों को बुद्धवार को पूर्णतः काटने के निर्देश दिए।

Ad
To Top