हल्द्वानी
लकडी तस्करों ने तस्करी की नई तकनीकी ईजाद तो कर दी लेकिन वह वन कर्मीयों की सजग नजरों से नही बच पाये नतीजतन लकडी तस्करी जलाशय मे नाव के सहारे भागने मे सफल हो गये ।
बीती रात्रि पीपल पड़ाव रेंज के कर्मचारी रात्रि गश्त पर थे अचानक वन कर्मचारियों को बौर जलाशय में खजिया सलूश के पास कुछ अज्ञात लकड़ी तस्करों की आहट हुई तथा तस्कर नाव से कीमती सागौंन की लकड़ी उतारते मे लगे रहे। जैसे ही वन कर्मचारियों ने लकड़ी तस्करों को पकड़ने की कोशिश की तो लकडी तस्कर कुछ लकड़ी मौके पर छोड़ कर उसी नाव से जलाशय में भागने मे सफल हो गये ।
वन कर्मचारियों ने जब लकडी की जांच की तों सागौन के सात लट्ठे बरामद हुएं। बाद मे बरामद लकड़ी को गूलरभोज वन चैकी में ले जाया गया बुधवार को वन कर्मचारियों ने नाव द्वारा बौर जलाशय में खोज की तो बौर जलाशय के भीतर एक टापू में उक्त तस्करों द्वारा छोड़ी गयी विभिन्न नपत के 11सागौन के और लट्ठे बरामद हुए। जिन्हें नाव में लाद कर जलाशय के किनारे लाये और ट्रैक्टर ट्राली में लाद कर गूलर भोज वन चैकी ले गये। तथा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। टीम में वन दरोगा मोहन दत्त शर्मा, वन आरक्षी मो0ताहिर,सम्पूर्णा नन्द तथा हरीश विष्ट और रोपन रक्षक मेजर सिंह शामिल थे।