खैर की तस्करी नाव से, फिर नही सफल हो पायें खैर तस्कर
गुलरभोज
खैर की लकडी तस्करी से खैर तस्कर बाज नही आ रहे है। जंगलों से काट कर अब खैर तस्कर जलासय के माध्यम से तस्करी मे लग गये है ताजे घटनाक्रम मे वन विभाग ने बीती रात्रि बौर हरिपुरा जलाशय के कट के पास एक नाव से कीमती लकड़ी लाते हुए कुछ संदिग्धों को जब चेतावनी दी तो वह गस्ती दल के पहुॅचने से पहले लकडी तस्कर नाव से फरार हो गये।
पीपल पड़ाव रेंज के कर्मचारियो ने आज जब दूसरी नाव से जलाशय में खोज की गयी दूसरे छोर पर एक नाव में 10 खैर के गिल्टे वरामद हुए वन विभाग की टीम ने लकड़ी तथा नाव को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व भी 8 जनवरी को खैर तस्कर लकडी को नाव के माध्यम से लाने मे सफल हो गये थे लेकिन वन कर्मचारियों के सजगता के चलते लकडी को जलासय से बाहर नही ले जा सके ।