नैनीताल।
बीते दिनों नाले में मिली नवजात के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच शुरू हुई शनिवार को विवेचनाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर नवजात को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। गुरुवार सुबह सात नंबर क्षेत्र में हनुमान मंदिर के समीप स्थित नाले में पास ही रहने वाले राशिद को एक नवजात रोती हुई मिलीथी,जिसके बाद राशिद नवजात को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद नवजात को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रैफर कर दिया गया जहां इलाज के बाद नवजात की हालत में सुधार है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक पुष्पा बिष्ट को सौंपी। शनिवार को मामले की विवेचना कर रही उप निरीक्षक पुष्पा बिष्ट व उप निरीक्षक दीपक बिष्ट ने हनुमान मंदिर के समीप घटनास्थल पर पहुंचकर नवजात को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों के बयान दर्ज किए।पुलिस को इस संबंध में कई सुराग मिले हैं।