देहरादून
रुमाल में नोटों की गड्डी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया आरोपी कई दिनों से इस तरह की ठगी कर रहे थे पुलिस ने पकड़े गए रजनीश कुमार पुत्र विजय चौधरी निवासी ग्राम लतापुरी, थाना मैहना, जिला वैशाली बिहार हाल निवासी हर की पेडी, हरिद्वार, उम्र करीब 22 वर्ष तथा शिव कुमार पुत्र रणछोड़ भाई निवासी गायत्री मंदिर जिला सावर गुजरात हाल ग्राम अमरपुर, थाना रुड़की, हरिद्वार उम्र करीब 41 वर्ष को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया ।
पुलिस के के अनुसार सुखदेव साहनी पुत्र योगेंद्र साहनी निवासी मथुरा वाला, थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना रायपुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि दिनांक 2 फरवरी को वह पंजाब नेशनल बैंक डोईवाला में पैसे जमा करने के लिए गये हुए थे, जहां पर दो व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता को झांसे में लेकर उसे ₹ 50,000/- नोटों के गड्डी रुमाल में रखकर 7000 ले लिए एवं एक रुमाल,जिसके अंदर नोटों की गड्डी बताकर, उसे बैंक के अंदर जमा कराने के लिए भेज दिया। शिकायतकर्ता ने जब कुछ देर बाद रुमाल को खोला तो उसके अंदर केवल कागजों के नोट थे, शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 53 /2021 धारा 406/ 420 पंजीकृत किया गया।
तथा पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को चूना भट्टा, विश्वनाथ बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से शिकायतकर्ता के ₹7000/- एवं आधार कार्ड बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार ठगी करने वाले शातिर ठग हैं जो सीधे साधे लोगों को पैसों का लालच देकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। दोनों अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही ।




