अन्य

(नशे के कारोबारी )चरस के साथ तीन धरे पुलिस ने किया चालान ।

आठ किलोग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार, दो वाहन सीज, एसओजी व पुलिस टीम की बडी कार्रवाई।

घर में तैयार कर टनकपुर, खटीमा एवं उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में चरस लेकर बेचने जा रहे तीन युवकों को पुलिस एवं एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया इस घटना में पुलिस ने दो वाहनों को भी सीज किया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) जिला पंचायत चुनाव. हाई कोर्ट में अब इस दिन होगी सुनवाई।।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चम्पावत के चौकी चल्थी, कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत झाला कुड़ी बैंड के पास पुलिस एवं एसओजी सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए थी तभी पुलिस ने आल्टो कार संख्या यूके 03 टीए 1542 को रोक कर जब जांच की तो कार में संदिग्ध रूप से कुछ पदार्थ रखे देखा गया ।
जांच के बाद प्रकाश सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह, निवासी ग्राम पचनयी, थाना व जिला चंपावत, उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 03 किलो 50 ग्राम चरस एवं सुंदर सिंह महाराना पुत्र बद्री सिंह महाराना, निवासी ग्राम पचनयी, थाना व जिला चंपावत, उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 04 किलो 50 ग्राम चरस बरामद किया गया।
एक और अन्य घटना में
थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत देवरानी बैंड लोहाघाट से वाहन संख्या यूके 03 टीए 0853 अल्टो कार में रमेश सिंह पुत्र स्व0 चंदन सिंह, निवासी चौमल्ला, विशुग, थाना लोहाघाट जनपद चंपावत, उम्र 36 वर्ष के कब्जे से 920 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने एन डी पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया।

Ad Ad
To Top