उत्तराखण्ड

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दी कुमायूं आयुक्त और डीएम ने शुभकामनाएं।।

नैनीताल

नूतन वर्ष 2021 के मौके पर आयुक्त कुमायू मण्डल अरविन्द सिह हृयांकी ने प्रदेश एवं मण्डलवासियों को शुभकामनायें दी है। अपने शुभकामना संदेश मे उन्होने कहा है कि नववर्ष हर किसी की जिन्दगी मे ढेर सारी खुशिया लेकर आये। नया साल नई उम्मीदों, इच्छाओं, आशाओं तथा सम्भावनाओं को तलाशने का एक खुबसूरत मौका है। बीते साल के खट्टे मीठे अनुभवों को भूलकर हमंे नये साल का दिल खोलकर स्वागत करना चाहिए। श्री हृयांकी ने कहा कि हर नया साल सीख लेने के साथ ही उल्लास तथा खुशियों को मनाने का एक खास मौका होता है। उन्होने कहा कि हमे अपने जीवन में खुशियों के अवसरों में गरीबों और मजलूमों को भी शामिल करें। उन्होने कहा कि ऐसा करने से हमारे जीवन की खुशियां दोगुनी हो जाती है। श्री हृयांकी ने कहा कि नववर्ष प्रत्येक के जीवन में खुशहाली, सुख लेकर आये यही कामना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(मथुरा) फिर पहुंचे प्रेमानंद महाराज के पास अनुष्का और कोहली ।।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद वासियों को शुभकामना दी हैै। उन्होने कहा है कि नववर्ष हम सब के लिए मंगलकारी तथा सुख स्मृद्वि से परिपूर्ण हो। हम सम्पूर्ण वर्ष नई ऊर्जा के साथ अपने दायित्यो एवं कार्यो का निर्वहन करें ताकि समाज के हर व्यक्ति को हमारे परिश्रम एवं बेहतर कार्यो का लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि मौजूदा दौर मे कोरोना का प्रभाव आम जनमानस पर है ऐसे मे जरूरी है कि हम नये साल में कोरोना संक्रमण से अपने व दूसरो के जीवन को बचाने के लिए मास्क, सामाजिक दूरी तथा सेनिटाइजेशन के मानकों का शतप्रतिशत अनुपालन करें, खुद भी सुरक्षित रहें तथा दूसरो को भी सुरक्षित रखेें।

Ad Ad
To Top