अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत।
कालाढुंगी
नवनियुक्त भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतेज़ार हुसैन के प्रथम बार कालाढुंगी आगमन व नवनियुक्त भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल बुडलाकोटि का अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकताओ व क्षेत्रीय जनता ने जोरदार स्वागत किया।इस दौरान कार्यक्रम की अद्यक्षता मंडल अध्यक्ष महेंद्र दिगारी व संचालन कैलाश बुडलाकोटि ने किया।इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष इंतेज़ार हुसैन ने मौजूद लोगों को सम्भोधित करते हुवे कहा कि भाजपा ही एक मात्र व पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है उन्होंने कहा कि आज भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक लोगो के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है जिन योजनाओं का खाश कर मुस्लिम समाज लाभ उठा रहा ,चाहे व जनधन खाता ,हो या सुवास्थ आयुष्मान कार्ड हो या तीन तलाक आदि कई योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज उठा रहा है । ऐसे में मुस्लिम समाज को भी भाजपा पार्टी से जुड़कर प्रधानमंत्री जी का साथ देना चाहिए,इस दौरान सभा को मंडल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी,अखलेश वर्मा,तारा चन्द्र पांडे,गोपाल बुडलाकोटि,दिवान सिंह बिष्ट,भगवान सिंह कूमटिया,जाहिर अंसारी ,आदि ने सम्भोधित किया,व इस दौरान पूर्व सभासद नसीम जहाँ, तसलीम कुरैसी, शाकिर हुसैन, मुस्तजर फारूकी,मेहंदी हसन,अनवर करेसी, सहजाद हुसैन, जरीना हज्जन, कोशर जहां, जाकिर हुसैन,नन्ना सलमानी,इरफान सलमानी,सेराज हुसैन, नजाकत अली,आदि दर्जनों लोगों ने स्वागत किया।




