नैनीताल

नर्स डे विशेष–: मदर टेरेसा की प्रेरणा बढ़ाती है आत्मबल, नर्सों को बांटे गए सैनिटाइजर एवं मास्क

लालकुआं
मानवता की मिसाल कहीं जाने वाली मदर टेरेसा की प्रेरणा आज सभी विभिन्न चिकित्सालयों में कार्य करने वाली नर्सों को ऊर्जा प्रदान करती है या बात आज नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान ने नर्स डे पर नर्सों को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि देश में मानवता की मिसाल कायम रखने वाली श्रह्रदय की धनी नर्स ही हैं जो अपने व्यवहार से बीमारी से पीड़ित समुदाय को ठीक करने का दम रखती हैं।
आज नर्स डे पर कोरोना वायरस जैसी महामारी से नर्सों को सुरक्षित रहने के लिए जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बेला तोलिया द्वारा भेजे गए हैंड सेनीटाइजर और मास्क को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान और सोशल मीडिया के प्रदेश सह प्रभारी लक्ष्मण खाती ने लालकुआं में सभी आशा कार्यकर्ताओं और नसों के लिए ANM गोविंदी को सौंपे। इस दौरान उन्होंने नर्स डे की शुभकामनाएं देखकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उनके द्वारा की जा रही सेवा का आभार भी जताया।

Ad
To Top