अन्य

नया डेस्टिनेशन बनेगा चंडाक मोस्टमानो क्षेत्र

पिथौरागढ़,

  मुख्यमंत्री थर्टीन डिस्ट्रिक्ट थर्टीन डेस्टिनेशन के अंतर्गत पिथौरागढ़ जिले में चंडाक मोस्टमानो क्षेत्र का चयन किया गया है।साथ ही माननीय मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन भी बनाया जाना है,इस हेतु निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व वित्त मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत चंडाक मोस्टमानो क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों व सुविधाओं को बढ़ाए जाने हेतु ये योजनाएं सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है। 

मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक चन्द्रा पंत एवं जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न अधिकारियों व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के साथ मोस्टमानो एवं पशुपतिनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर ट्यूलिप गार्डन निर्माण कार्य के साथ ही अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है।


मुख्यमंत्री घोषणा के तहत ट्यूलिप गार्डन विकसित किए जाने हेतु प्रथम चरण के तहत कार्य प्रारंभ हो गए हैं।
दोनों योजनाओं के अतंर्गत प्रथम चरण में मोस्टमानो मंदिर के निकट पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाए जाने हेतु ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में एक इको पार्क,कैफीट एरिया,व्यू पॉइन्ट, वाच टावर,फुट ट्रैक, रेन सेन्टर सहित विभिन्न आवश्यक सुविधाओं,सौंदर्यीकरण आदि कार्यों हेतु आँगणन तैयार करने के साथ ही ट्यूलिप के पौधों को रोपे जाने हेतु उद्यान विभाग के साथ मिलकर नर्सरी तैयार की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग व उद्यान विभाग को किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ ही क्षेत्र में पर्यटकों को और अधिक सुविधा आदि उपलब्ध कराए जाने हेतु आवश्यकतानुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने तीनों विभागों को आपसी सामंजस्य स्थापित कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्रीमती पंत ने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु प्राकृतिक रूप से बहुत खूबसूरत हैं यहॉ से पर्वतराज हिमालय के दर्शन के साथ ही यहॉं अपार प्राकृतिक सौंदर्य विद्यमान है। यहां से सूर्योदय व सूर्यास्त का विहंगम दृश्य मनोहारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले पर्यटकों को क्षेत्र में पूर्ण प्राकृतिक सौंदर्य मिलने के साथ ही आवश्यक सुविधाएं मिले इसको ध्यान में रखकर विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं।जिससे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही क्षेत्र का विकास होगा।
भ्रमण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश पंत,पवन खड़ायत,मंदिर समिति के सदस्य व पदाधिकारी समेत अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग एल पी पाण्डेय, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी,मुख्य उद्यान अधिकारी आर एस वर्मा ,राजस्व निरीक्षक चन्द्री चंद्र ग्राम प्रधान ढुंगा मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Ad
To Top