उत्तराखण्ड

(नंधौर वन्यजीव अभ्यारण) सफल नेचर गाइड बनने के लिए दी जा रही है ट्रेनिंग, वन विभाग की बड़ी पहल, स्थानीय युवकों को मिलेगा स्वरोजगार ।।

हल्द्वानी
ईको टूरिज्म,होमस्टे तथा नेचर गाइड को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग ने पहल करते हुए 25 स्थानीय युवाओं को वन्य जीव जंतु संरक्षण एवं उससे जुड़े हुए विभिन्न क्रियाकलापों को लेकर के नंधौंर वन्यजीव अभ्यारण में विशेषज्ञ टीम के द्वारा पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रारंभ की है, जिसका आज शुभारंभ हुआ जिसमें विशेषज्ञ टीम ने नंधौंर वन्यजीव अभ्यारण के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को ट्रेनिंग दी।
प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग कुंदन कुमार के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय लोगों को भविष्य में स्वरोजगार के प्रति उन्हें प्रशिक्षण दिलाना है ।
प्रशिक्षण के पहले दिन प्रसिद्ध पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट एवं बच्ची सिंह बिष्ट ने ट्रेनिंग देते हुए उन्हें विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के बारे में विस्तार से बताया, इस दौरान श्री बिष्ट ने इस ट्रेनिंग के माध्यम से युवाओं को ईको टूरिज्म होमस्टे तथा वन्य जीव संरक्षण के प्रति वन विभाग के द्वारा उठाए जा रहे कदम की भी जानकारी दी , ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने स्थानीय युवकों को सफल नेचर गाइड बनने के गुर सिखाते हुए कहा कि उत्तराखंड में नेचर गाइड का सुनहरा भविष्य है इसलिए यहां से सफल होकर जाने वाले प्रशिक्षणार्थी निकट भविष्य में बेहतर नेचर गाइड बनकर स्वरोजगार को अपनाएंगे । प्रशिक्षण के दौरान हल्द्वानी वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी रामकृष्ण मौर्य, वन क्षेत्राधिकारी नंधौर डॉ शालिनी जोशी, डॉ हरीश गुलेरिया एवं राजेश भट्ट, बच्ची बिष्ट आदि उपस्थित थे ।

Ad Ad
To Top