हल्द्वानी कई कार्यक्रम
नंधौर वन्यजीव अभ्यारण के आठवें स्थापना दिवस आज यहां सादगी के साथ मनाया गया इस अवसर पर चोरगलिया स्थित नंधौर वन्यजीव अभ्यारण मे वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त जीवन चंद जोशी ने मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए और प्रभावी कदम उठाने की बात कही साथ ही कहा कि लोगों को वन्य जीव संरक्षण के लिए और जागरूक होना होगा। कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों को मानव वन्य जीव संघर्ष में घायल / मृत एवं फसल क्षति पशु क्षति होने पर 100 केसो के मुआवजे की धनराशि 1540894.00 RTGS /चैंको समारोह में वितरित किए गए कार्यक्रम में प्रभागीय वन अधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग हल्द्वानी कुंदन कुमार एवं प्रभागीय वन अधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग, डॉक्टर अभिलाषा सिंह, चीफ वेटरनरी ऑफिसर नैनीताल डॉक्टर भंडारी ,उप प्रभागीय वन अधिकारी नंधौर श्री राम कृष्ण मौर्य ,डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रतिनिधि श्री जाए दास गुप्ता ,मेराज अहमद, क्षेत्र के जन प्रतिनिधि डिगर मेवाड़ी वन पंचायत ककोड़ ,क्षेत्र पंचायत लाखनमंडी दीपक आर्य ,क्षेत्र के ग्रामीण एवं नंधौर
वन्यजीव अभ्यारण के अंतर्गत कार्यरत वन क्षेत्राधिकारी नंधौर डॉक्टर शालिनी जोशी ,वन क्षेत्र अधिकारी डांडा मुकेश कुमार, वन क्षेत्राधिकारी जौलासाल पूरन चंद जोशी एवं अन्य फिल्डकर्मी शामिल थे।
स्थापना दिवस के अवसर पर स्टोन पेंटिंग विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।





