उत्तराखण्ड

धोखा-: (रुद्रपुर)शादी कराने के नाम पर युवती का चालीस हजार में हुआ सौदा,पति पत्नी गिरफ्तार ।।

हल्द्वानी
महिला उत्पीड़न के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर पति पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए आरोपी ने उक्त महिला को शादी के नाम पर हरियाणा की एक पार्टी को 40 हजार में बेच दिया था।
पुलिस के अनुसार 23 मार्च को एक महिला ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गयी थी कि राकेश पुत्र दुर्गा राम निवासी नाथवाखन नैनीताल हाल निवासी दक्ष चौराहे के पास ट्रैंजिट कैम्प रूद्रपुर के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को शादी के नाम पर खरीद फरोख्त कर उसे हरियाणा की पार्टी को 40,000 रुपए में बेचा था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 31 मार्च को उपनिरीक्षक श्रीमती लता बिष्ट के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन हल्द्वानी से राकेश व उसकी पत्नी मोहिनी उर्फ सोनी को अपराध में उसकी सहभागी होने पर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उपरोक्त दोनों राजस्थान, हरियाणा के रहने वाले पुरूषों के विवाह करने के उददेश्य से पहाड़ की गरीबी, असहाय, विधवा लड़कियां महिलाओं की खरीद, फरोख्त कर उन्हें भेज देते हैं। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर कार्रवाई तेज कर दी है।

To Top
-->