टनकपुर
उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षा दिलाने तथा सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है आरोपी महिला पिछले 1 साल से लोगों को गुमराह कर रही थी।
पुलिस के अनुसार श्रीमती सरोज अधिकारी पत्नी राजेंद्र सिंह अधिकारी निवासी लीसा डिपो भाग 2 तहसील के सामने टनकपुर जनपद चंपावत ने थाना टनकपुर में आकर बताया गया कि वर्ष 2020 से अबतक लगातार उसकी रिश्ते की बहन श्रीमती मीना ज्याला पत्नी श्याम सिंह ज्याला निवासी ग्राम विड़, तहसील व जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी वार्ड नंबर 1 क्लासिक होटल होली प्रिंस भवन टनकपुर द्वारा पीड़िता के पुत्र अंकित अधिकारी व पुत्री श्रीमती चांदनी मेहता को उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षा दिलवाने व सरकारी विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर अलग अलग तिथियों में ₹175000 की धोखाधड़ी की गई है। पीड़िता द्वारा जब अभियुक्ता मीना ज्याला से इस संबंध में फोन से वार्ता की गई तो उसके द्वारा अपना फोन स्विच ऑफ किया गया तथा उसके निवास पर जाने पर वह निवास में नहीं पाई जा रही थी। जिससे परेशान होकर उसके द्वारा थाना टनकपुर में सूचना दी ।
पुलिस में सूचना दर्ज होने के बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश दत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम ने मीना ज्याला की बैंक डिटेल की छानबीन व सर्विलांस के माध्यम से छानबीन करने के उपरान्त मीना ज्याला को आज बुधवार को थाना टनकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।
पुलिस की पूछताछ के अनुसार उक्त महिला ने विगत दिनों फारेस्ट गार्ड की भर्ती के दौरान कुछ युवकों को विश्वास में लेकर भर्ती कराने हेतु 02-02 लाख रुपए की बात तय की गई थी जिसमें 01-01 लाख रू0 एडवांस तथा 01-01 लाख रु0 भर्ती होने के बाद देने सम्बन्धी धोखाधड़ी की गई है। इसके अलावा कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत भी दो लड़कियों से भी सरकारी नौकरी लगाने के लिए 02-02 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। जिस संबंध में अभियुक्ता उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली चंपावत में भी मुकदमा FIR No- 04/ 21 अंतर्गत धारा 420 IPC पंजीकृत किया गया है।
उक्त महिला को पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश दत्त,
महिला उपनिरीक्षक निशु गौतम, कांस्टेबल अजय कुमार, महिला कॉन्स्टेबल अचला गाडियां आदि थे।




