– पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने किया दुकानदारों के साथ साथ ग्राहकों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक
सोनू , काशीपुर ( उत्तराखंड)
एंकर- लॉकडाउन के चौथे चरण में उधम सिंह नगर जिला प्रशासन के द्वारा ऑड ईवन सिस्टम खत्म करने के बाद दोनों तरफ की दुकानें खोले जाने के बाद बाजार में फिर से भीड़ भाड़ उत्पन्न होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की का पालन नही होने पर बीते रोज नगर निगम में व्यापार मंडल के साथ स्थानीय प्रशासन की बैठक का असर आज देखने को मिला जब बाजार में पुलिस प्रशासन व नगर निगम की टीम ने जाकर दुकानदारों के साथ साथ ग्राहकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनकर बाजार में आने की अपील की।
– उधम सिंह नगर जिला प्रशासन के द्वारा बीते दिनों लॉकडाउन के चौथे चरण में बाजार में दुकानों के खोले जाने के ऑड ईवन फार्मूले को खत्म करने के बाद काशीपुर के बाजारों में दोनों तरफ की दुकानें खोले जाने के बाद बाजार में भीड़ होने के चलते कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए बीते रोज काशीपुर के स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने नगर निगम सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की थी। जिसके बाद आज स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा नगर भ्रमण कर दुकानदारों के साथ सतह बाज़ार में आने वाले ग्राहकों से मास्क पहनने तथा दुकानों में तथा दुकानों के बाहर भीड़ न एकत्र न होने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान पुलिस टीम ने भी बाजार में गस्त करके बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना तथा बाजार में आने वाले ग्राहकों से तथा दुकानदारों से मास्क पहनने की अपील की। नगर आयुक्त प्रकाश चंद ने कहा कि नगर निगम की टीम के द्वारा बाजार में खड़े होने वाले ठेले वालों से कहा गया है कि वह ऐसे स्थानों पर जाकर अपना सामान बेचे जहां भीड़भाड़ कम हो जिससे कि बाजार में भीड की स्थिति ना आए। आज इन सभी ठेले वालों को समझाया गया है। कल से चालानी कार्रवाई की जाएगी।