उत्तराखण्ड

धर्म सभा–:महाभंडारे के साथ हुआ महापुराण का समापन।


भंडारे का साथ महापुराण का समापन।
कालाढूंगी।

बंदरजूड़ा बैलपोखरा स्थित शांतेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हो रहे श्री ब्रह्मांड महापुराण कथा यज्ञ का सोमवार को भंडारे के साथ समापन हो गया। साथ दिवसीय महापुराण का आयोजन उत्तराखंड प्रदेश मंडी समिति अध्यक्ष गजराज बिष्ट के सौजन्य से हुआ है। सोमवार को क्षेत्रभर के सैकड़ों लोगों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। महापुराण कथा के दौरान श्री दिगंबर श्री पूर्णागिरि महाराज द्वारा प्रवचन दिए गए। उन्होंने अपने प्रवचनों में बताया ब्रह्माण्ड पुराण के उपदेष्टा प्रजापति ब्रह्मा को माना जाता है। इस पुराण को पाप नाशक, पुण्य प्रदान करने वाला, और सर्वाधिक पवित्र माना गया है। यह यश, आयु, कीर्ति और श्री की वृद्धि करने वाला पुराण है। महापुराण के सुनने व इस तरह के धार्मिक आयोजनों में बैठने भर से मन को शांति मिलती है।

Ad
To Top
-->