अन्य

देहरादून, जिला अधिकारी ने आपदा​ मद से दिए 35 लाख

देहरादून

 जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्य आपदा मोचन निधि मद से राहत सहायता राशि जनपद की समस्त  तहसीलों को 5-5 लाख रू0, कुल 35 लाख रू0 की धनराशि लाभार्थियों को वितरण हेतु प्रेषित कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने  अवगत कराया है कि  Disaster Management Act-2005 एवं The Epidemic Disease Act-1987  में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत वर्तमान में दून चिकित्सालय को कोविड-19 हेतु अस्पताल बनाये जाने के फलस्वरूप सामान्य प्रसव वाली महिलाओं को गांधी शताब्दी एवं कोरोनेशन चिकित्सालय देहराूदन में सन्दर्भित करने के निेर्दश दिये तथा प्रसव सम्बन्धी जटिल मामलों को महन्त इन्दिरेश अस्पताल देहरादून में भेजा जाय एवं वहां उपचार सुनिश्चित किया जाय।  ऐसे प्रसव जो कोविड-19 के संदिग्ध हों का उपचार दून चिकित्सालय देहरादून में किया जाता रहेगा। 
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव  ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, गोयल स्वीटशाॅप, वेलनेस, सिद्धार्थ एजुकेशनल गु्रप, होटल साॅलिटियर, दून फ्री फूड, महादेव एसोसिएट्स, एल्थम बेकरी, केतन आनन्द, गीता राम जयसवाल जी डी.एल रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, शिल्पा प्रोडक्शन सुभाषनगर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 5770  भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 20 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाह नगर में 1600, इन्दिरा नगर चैकी में 200, थाना पटेलनगर में 600, रेनबसेरा लालपुल में 100, पटेलनगर चैकी में 300, नवादा में 55, परेडग्राउण्ड में 60, बाईपास चैकी में 150, बंजारावाला में 110, नगर निगम में 180, कारगी काली माता मन्दिर में 135, चन्दरनगर में 220, कांवली बस्ती में 100, लक्खीबाग चैकी में 50, चन्द्रबनी में 100, चैयला में 24, किद्दुवाला में 40, बालावाला में 150, ब्रहा्रम्पुरी मे ं80, नत्थनपुर में 30, छ नम्बर पुलिया में 10, इंजीनियर एन्कलेव में 30, थाना रायपुर में 200, जाखन में 15, धारा चैकी में 100, सीमाद्वार में 60, आईएसबीटी चैक 50,  व्यक्तियों को भोजन के पैकैट वितरित किये गये।  

Ad
To Top