उत्तराखण्ड

देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने उत्तराखण्ङ में बढ़ते covid 19 केसों पर की चिंता व्यक्त, भीड़-भाड़ से बचने की दी सलाह ।।


हल्द्वानी
देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने उत्तराखण्ङ मै बढ़ते covid 19 केसों पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए ऎहितियात बरतने की की अपील की है,व्यापार मण्डल की बैठक मै संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि कोरोना को हम हल्के मै न लें,सोशल डिस्टेंस,मास्क, सैनिटाइजर,का पालन करने मै कोई गुरेज नहीं होनी चाहिए, वहीं कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि बाजारों मै जिस तरीके से भीड़ भाड़, बढ़ती जा रही है यह चिंता का विषय है, सादी बरातों का सीजन है इस पर भी हमको सतर्क रहना होगा,सरकार भी जब मरीज कम थे जाधा शक्त थी,अब केवल खाना पूरी हो रही है,इधर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,कॉर्डिनेटर जगमोहन चिल वाल राज कुमार सिंह नेगी नरेंद्र भोरयाल पंडित दया किशन शर्माआफताब हुसैन,घनश्याम वर्मा,हर्ष जलाल,रवि गुप्ता,रमेश जोशी,विनोद गोयल,अजय कृष्ण गोयल,,दयाकृष्ण शर्मा,राकेश अग्रवाल,ज़ाकिर हुसैन,सामिल थे,

Ad Ad
To Top