नैनीताल
जनपद के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्र में दिव्यांग जनों का आधार कार्ड बनने का सिलसिला अभी भी जारी है जिससे दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे दिव्यांगों को इससे फायदा हो रहा है वहीं इन लोगों को घर बैठे ही या सुविधा उपलब्ध हो रही है
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश के बाद कई जगह मैं दिव्यांग जनों के आधार कार्ड बनाए गए हैं वहीं आज सुयाल बाड़ी निवासी नमिता सुयाल का एवं तहसील बेतालघाट के अंतर्गत ग्राम चापड में जगदीश चन्द्र के घर जाकर दो दिव्यांगो के आधार कार्ड बनवाये गए | जिलाधिकारी को बीते दिन उक्त क्षेत्र के परिवार के सदस्यों द्वारा आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था | उक्त को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल घर जाकर आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु निर्देश दिए गए थे , जिसका की सम्बंधित द्वारा घर जा कर आधार कार्ड बनवा दिया गया है अब ग्राम के लोग एवं उनके परिवार के सदस्यों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया |