नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने तथा ब्लैकमेल करने के आरोप में दो गिरफ्तार
काशीपुर (सोनू)
– काशीपुर पुलिस ने बीते माह नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने तथा नाबालिग को ब्लैकमेल कर बीते दिनों दोबारा यौन सम्बंध स्थापित करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
– दरअसल काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 6 जुलाई की रात में जब उसकी नाबालिग बेटी छत पर सो रही थी कि पड़ोस में रहने वाला राजू नामक युवक उसकी छत पर आया और उसके नाबालिग बेटी के साथ डरा धमका कर उसकी बेटी के साथ यौन संबंध बनाए तथा किसी को बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी देकर चला गया। इसके बाद राजू अपने दोस्त प्रदीप के साथ मिलकर उसकी बेटी को ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान दोनों उसकी बेटी से अनेक बार 1000, 2000, 5000 मांगते रहे। एक बार राजू और प्रदीप ने उसकी बेटी से चांदी की एक चेन तथा 10000 रुपये ले डाले। बीते 23 अगस्त की सुबह राजू एक बार फिर उसकी छत पर आया और उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा। बेटी के द्वारा शोर मचाने पर राजू भाग गया। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई थी इसके बाद पुलिस ने आज प्रदीप एवं राजू दोनों के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित 376, 384, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।