हल्द्वानी
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जीरो पॉइंट पकड़िया क्षेत्र में अवैध रूप से जलौनी लकड़ी के नीचे बेशकीमती इमारती लकड़ी को लेकर जा रहे दो लोगों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा तथा दोनों वाहनों को सीज कर दिया।

वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी रूपनारायण गौतम ने बताया कि जीरो प्वाइंट पकड़िया क्षेत्र मैं वन विभाग की टीम गश्त पर थी तभी UA06C 6070 पिकप तथा एक सोनालिका 750 ट्रैक्टर को जब वन कर्मचारियों ने रोक कर जांच की तो उसमें जलोनी लकड़ियों के बीच में 12 गिल्टे बेशकीमती शीशम के बरामद हुए।
वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर चालक सलीम पुत्र कुर्बान अली निवासी धीमरखेड़ा गदरपुर तथा पिकअप चालक अजय सिंह पुत्र राम सिंह निवासी मझराहसन ने पूछताछ में बताया कि या लकड़ी झगडपुरी निवासी रईस ,झब्बू एवं श्याम सिंह ने गदगदिया रेंज के प्लांटेशन वाले प्लाट में सफाई करवाकर भरवाई थी जिसको वह ले कर के जा रहे थे।वन विभाग ने रईस झब्बू एवं श्याम सिंह के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पकड़े गए दोनों वाहन चालको को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।पकड़े गये ट्रैक्टर मैं 12 शीशम के बहुमूल्य गिल्टे तथा पिकप में 4 कुंटल जलौनी लकड़ी जब्त कर वन परिसर मैं जमा कर दिया।




