क्राइम

दुष्कर्मी फंसा जाल में–: आया था विदेश से वापस

पुलिस ने इनामी दुष्कर्म आरोपी किया गिरफ्तार विदेश से आया था वापस ।

हरदोई
11 माह पूर्व बलात्कार के एक 25हजारी इनामी आरोपी को शाहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उस का चालान कर दिया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकोजयी निवासी फरहान पुत्र लड्डन पर मोहल्ला महमंद निवासी एक युवती ने शादी का झांसा देकर 2 वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप था।फरहान के पासपोर्ट बीजा बनाकर सऊदी भाग जाने के बाद 5 जनवरी को शाहाबाद कोतवाली में धारा 376 /120 बी के तहत फरहान एवं उसके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था। सक्षम न्यायालय द्वारा फरहान के विरुद्ध एनवीडब्ल्यू एवं 82 सीआरपीसी का प्रोसेस भी निर्गत किया गया।लाख डाउन के बाद अभियुक्त सऊदी अरब से वापस आ गया और अपने को छुपाता रहा और गिरफ्तारी से बचता रहा। बलात्कार के इस अभियुक्त के खिलाफ पुलिस अधीक्षक हरदोई ने 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था।  27 दिसंबर को प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी, हरिनाथ यादव, नजीर अहमद एवं निशि आदि ने इसे धर दबोचा। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया ।।

Ad
To Top
-->