लालकुआं
नैनीतालग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने दूध उत्पादकों के हित के लिए कसी कमर। प्रबंध कमेटी की समीक्षा बैठक में दुग्ध संघ के कार्यकलापों की समीक्षा की हुई। तथा वर्तमान में बढते दुग्ध मूल्य लागत को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 17 जनवरी 2020 से ग्राम स्तर पर दुग्ध उत्पादकों से क्रय किये जा रहे दुग्ध मूल्य में प्रतिलीटर एक रूपया बढाये जाने का निर्णय लिया गया है। दुग्ध क्रय मूल्य बढोत्तरी पर प्रबन्ध कमेटी का आभार वयक्त किया है।
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने समीक्षा बैठक में ग्राम स्तर से क्रय किये जा रहे दूध क्रय मूल्य प्रतिलीटर 01 रूपये बढाने का निर्णय लिया जो पहले 35 रूपये प्रतिलीटर था दिनांक 17 जनवरी 2020 से 36 रूपये प्रतिलीटर किये जाने पर सहमति देते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादको को दुग्ध समितियों के माध्यम से लाभान्वित किये जाने हेतु दुग्ध संघ द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है जिसके अन्र्तगत जनपद में पशु चिकित्सा सुविधा के साथ साथ नियमित रूप से आकस्मिक पशु चिकित्सा, पशु रोग निवारण कैम्प, संक्रामक रोगो से सुरक्षा प्रतिरोध टीकाकरण व उन्नतषील पशुओं नस्ल सुधार कार्यक्रम चलाये जा रहे है व गंगा गाय महिला डेरी योजना अन्र्तगत गरीब, विधवा मेहनतकश महिलाओं हेतु दूधारू पशु क्रय हेतु अनुदान वाला ऋण वितरित किया जा रहा है । इसके साथ ही बैठक में श्री बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राषि के अंतर्गत प्राप्त धनराशि मु0 3 करोड 85 लाख की भुगतान डी.बी.टी. के माध्यम प्रत्येक दुग्ध उत्पादक के खाते में सीधे किया जा रहा है तथा सचिव प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्र के प्रत्येक समिति सचिव को प्रतिलीटर 50 पैसे की दर से सीधे उनके खातो में भेज जा रहा है तथा शेष माहो के भुगतान की कार्यवाही प्रगति पर है । इसके अतिरिक्त श्री बोरा ने बताया कि संस्था अंतर्गत बेहतर कार्य प्रणाली बनाये रखने हेतु कर्मचारियों की बहुप्रतिक्षित मांग ई.एस.आई. लागू कर दी गई है तथा उनके परिवारों का बेहतर स्वास्थ सुविधा प्राप्त हो रही है ।
समीक्षा बैठक में संस्था के सामान्य प्रबंधक द्वारा संस्था का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें संस्था द्वारा विपणन क्षेत्र के गत वर्ष के सापेक्ष की गयी वृद्वि पर सराहना की गई ।
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से विरेन्द्र सिंह मेहरा उपाध्यक्ष दुग्ध संघ, प्रबन्ध कमेटी सदस्य शेखर चन्द्र जोशी, राजेन्द्र प्रसाद आर्या, आनन्द सिंह नेगी, किषन सिंह, श्रीमती हेमा पडियार, गीता दुम्का, भवान सिह मेहरा, सामान्य प्रबन्धक यू.सी.डी.एफ. पी.सी.शर्मा, अजय क्वीरा सामान्य प्रबंधक तथा संस्था के अनुभाग अधिकारी अशोक कुमार सिंह, सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।