उत्तराखण्ड

दुख़द-: यहां बाइक गिरी खाई में,हुई एक व्यक्ति की मौत,एक घायल।।

चमोली:
उत्तराखंड में दोपहिया वाहनों के खाई में गिरने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है चंपावत में एक महिला आरक्षी की दुखद मौत के बाद आज चमोली क्षेत्र में भी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है जबकि उसके साथ बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर चमोली के पास बाइक खाई में गिर गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया ।
चमोली पुलिस के अनुसार अपरान्ह साढ़े 12 बजे लगभग बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ओर तहसील सड़क तिराहे पर बाइक दुर्घटना ग्र्स्त हो गयी जिसमे एक युवक हादसे मैं गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे अस्पताल भेजा गया, दूसरा युवक चट्टान से 50मीटर खाई में जा गिरा जिसकी मौके ओर ही मौत हो गयी, कोतवाली चमोली पुलिस और एसडीआरएफ के साथ स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव निकाला गया, बताया जा रहा है कि दोनों युवक पेंटर का काम करते थे यूपी से यहॉ काम के लिए आये हैं।

To Top
-->